​यातायात नियमों के प्रति दिलाई गई शपथ | Sanchar Setu


वाहन चालकों को किया गया जागरूक
जौनपुर। यातायात माह नवम्बर के तहत यातायात पुलिस ने नगर के गुलाबी देवी इंटर कालेज में स्कूली बच्चों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया। वहीं बच्चों द्वारा यातायात के नियमों का प्रतीक चिन्ह बनाकर दिखाया गया जहां पर यातायात पुलिस द्वारा बच्चों की तारीफ की गई जिसमें वाहन चालकों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करते हुए शपथ दिलाई गई। क्षेत्राधिकारी यातायात नगर देवेश सिंह व यातायात प्रभारी निरीक्षक जीडी शुक्ला द्वारा सड़क पर चलने वाले तीन पहिया वाहन, चार  पहिया वाहन, दो पहिया वाहनों के चालकों को हेलमेट, सीट बेल्ट, लगाकर वाहन चलाने के लिए जागरूक किया गया। वहीं पर चार पहिया वाहनों पर लगी काली फिल्म व तीन सवारियों को लेकर चलने वाले वाहनों का चालान किया।
वहीं कुछ लोगों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। सड़क पर वाहनों को खड़ा करके दुर्घटना का कारण बनने व जाम लगाने वाले वाहनों को उनके मालिकों को आगे ऐसा न करने की चेतावनी देते हुए हटवाया गया। न हटाने वाले वाहनों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की गई तथा लाउडस्पीकर से अनाउंसमेंट कर यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया गया। साथ में हेलमेट व सीटबेल्ट लगा करके वाहन चलाने, मोटर साइकिल में तीन सवारी न बैठाना, ओवर स्पीड वाहन न चलान व वाहन के शीशों में काली फ़िल्म न लगाने तथा उससे हो रही दुर्घटनाओं को कम करने के बारे में जागरूक किया गया और साथ ही काली फ़िल्म लगाए वाहनों से काली फ़िल्म उतरवाया भी गई।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post