खुटहन, जौनपुर। खुटहन गांव में रविवार को खंभे में उतरे करेंट की चपेट में आकर एक भैंस की दर्दनाक मौत हो गई। गांव निवासी अच्छेलाल यादव की भैंस बस्ती के बगल खेत में चर रही थी। वहां लगे विद्युत खंभा के ऊपर चढ़े लतादार पौधे सप्लाई के तार तक लपेट लिए है जिसके चलते उतरे करेंट की चपेट में आकर भैंस की मौत हो गई।
करेंट की चपेट में आकर भैंस मरी | Sanchar Setu
byटीम संचार सेतु
-
0
Post a Comment