![](https://blogger.googleusercontent.com/img/a/AVvXsEieLeadOpV5Vhasf-EgNEqFGv6Xi8nfebvUEi6fkL7oBCtRbU7VDKa3U5CBiKAOZjeBlzJJJRLiqf3fXiOWUxB-ZqSu5I5ihWJmtrlGCarKdlXhEiZy5utPV18dNaUHaB-niHPjjTqEDyCPkKzlnQ9QIjeheyFwavoXfBEEj8_PkTBNEJnMl0yD8NfJdPU=s320-rw)
खुटहन, जौनपुर। सरायख्वाजा थाना अंतर्गत गुलालपुर गांव के मल्हनी मार्ग पर शनिवार की देर शाम छुट्टा बेजुबान से टकराकर बाइक सवार युवक की मौत हो गई। पिता के निधन के दूसरे दिन हादसे में युवा पुत्र ने भी दम तोड़ दिया। दुर्घटना की खबर लगते ही गांव में मातम पसर गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम हेतु भेज दिया। धमौर खास गांव निवासी 45 वर्षीय सत्य प्रकाश विश्वकर्मा शनिवार की शाम लगभग 9 बजे बाइक से मल्हनी बाजार से लौट रहे थे। उक्त स्थान पर सड़क के बीच अचानक छुट्टा पशु आ जाने से उनकी बाइक भिड़ गयी। सिर में गंभीर चोटें आ जाने से वे बेहोश हो गये। स्वजन उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते में उनकी मौत हो गई। घर में एक के बाद दूसरी मौत के खबर से स्वजनों में कोहराम मच गया। इस दुर्घटना से एक दिन पूर्व 95 वर्षीय मृतक के पिता रामकुबेर विश्वकर्मा का हृदयाघात से निधन हो चुका था। दूसरी असामयिक घटना से स्वजनों पर वज्रपात सा हो गया। उनके करुण क्रंदन से गांव में शोक की लहर छा गई।
Post a Comment