दूर-दराज को जाने वाले यात्री घंटों जाम खुलने का कर रहे इंतजार
सुजानगंज, जौनपुर। क्षेत्र के बदलापुर से प्रयागराज जाने वाले मेन मार्ग सुजानगंज बाजार में आये दिन जाम के झाम से राहगीर घंटों परेशान होते हैं। जानकारी के मुताबिक सुजानगंज बाजार से कई जिलों को जाने का मार्ग निकलता है। मेन मार्ग पर ही थाना, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्थित है। ऐसे में मेन सड़क पर ठेला तथा खोमचे वालों ने सड़क मार्ग का अतिक्रमण कर रखा हैं। दुकानों के सामने ग्राहकों के वाहन खड़े कर दिये जाते है, जिससे दो बड़े वाहन पास होने में कठिनाइयां आती है। ऐसे में आये दिन जाम लग जा रहा है। यहां तक कि थाने के बगल से लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के ठीक गेट पर ही फलों के ठेले लगे रहते हैं जिसके कारण आये दिन सुजानगंज बाजार जाम से जूझ रहा है। यहां तक की दूर-दराज जाने वाले यात्री घंटों जाम खुलने का इंतजार करते नजर आते हैं। समय रहते अगर सड़क मार्ग पर इन ठेले तथा खोमचे, चाट नाश्ते के दुकानदारों को सड़क मार्ग पर हुआ अतिक्रमण हटाया नहीं गया तो आगे आने वाले दिनों में जाम की समस्या बढ़ेगी, जिसमें पेसेंट से लेकर राहगीर परेशान होते रहेंगे। थानाध्यक्ष राजीव मल ने बताया कि जाम पुलिस द्वारा खुलवाया जा रहा है तथा जल्द ही इसका कोई समाधान किया जायेगा, जिससे जाम की समस्या से निजात मिल सके।
Post a Comment