अनुराग यादव की हत्या प्रशासन की उदासीनता का फल : अजीत सिंह | Sanchar Setu

  • किसान नेताओं ने कबीरूद्दीनपुर पहुंच कर मृतक अनुराग यादव को दी श्रद्धांजलि

केराकत, जौनपुर। पूर्वांचल किसान संगठन के अध्यक्ष अजीत सिंह ने कहा कि कबीरूद्दीनपुर में खिलाड़ी अनुराग यादव की तलवार से गर्दन काटकर की गयी निर्मम हत्या के लिए प्रशासन की घोर लापरवाही का नतीजा है। खास तौर से पुलिस प्रशासन ने यदि तत्पररता दिखाया होता तो यह जघन्य घटना नहीं होती। बुधवार को किसान नेताओं के साथ कबीरूद्दीनपुर पहुंच कर मृतक अनुराग यादव उर्फ छोटू के चित्र पर श्रद्धा-सुमन अर्पित करने के बाद वह पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर का अभी तक इस मामले में निलंबन न किया जाना पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर सवालिया निशान उठने लगा है। उन्होंने प्रदेश में जातीय राजनीति करने वाले दलों के नेताओं को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इससे बड़ी दुख की क्या बात होगी कि हमने एक उभरता हुआ एक खिलाड़ी खो दिया है। जिसकी हत्याकांड के बाद आज किसी भी राजनीतिक दल के प्रदेश व देश का कोई भी बड़ा नेता पीड़ित परिवार से मिलने नहीं पहुंचा। उन्होंने कि जब सत्ता पक्ष बहरा व विपक्ष गूंगा हो जाय तो जनता को आगे आकर देश व प्रदेश की कमान अपने हाथ में ले लेना चाहिए। उन्होंने पीड़ित परिजन को ढांढस बंधते हुए कहा कि प्रशासन मुल्जिमों के घर पर दो दिन के अंदर बुलडोजर की कार्रवाई नहीं करता है तो किसान आन्दोलन करने के बाध्य होंगे। 

उन्होंने यह भी कहा कि अनुराग यादव के नाम पर गांव में पार्क बनाकर उनकी प्रतिमा स्थापित किया जाना चाहिए। उन्होंने जनता का आह्वान किया कि यदि कोई खेल मंत्री किसी खेलकूद कार्यक्रम का फीता काटकर उद्घाटन करने पहुंचे तो जनता उनसे यह सवाल पूछे कि तुमने खिलाड़ी मृतक अनुराग यादव के लिये क्या किया? उन्होंने मृतक परिजन को आश्वस्त करते हुए कहा कि राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री व खेलकूद मंत्री से स्वयं मिलकर अनुराग यादव के परिजन को इंसाफ के लिए मांग पत्र सौपूंगा। इस अवसर पर किसान नेता अजीत सिंह के साथ किसान नेताओं में रामेश्वर सिंह, जय प्रकाश राम, अरविन्द पाण्डेय, राजबहादुर यादव, श्याम बहादुर सिंह, रोहित कुमार सिंह आदि शामिल रहे।




0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post