ग्रामीणांचलों के बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं: कपिलमुनि | Sanchar Setu

बाल दिवस पर स्कूली बच्चों ने दिखायी प्रतिभा
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। बाल दिवस पर नगर के गुरुकुल पब्लिक स्कूल में स्कूल के बच्चों ने उपस्थित लोगों को अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए नगर पालिका परिषद अध्यक्ष कपिलमुनि ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है। बस जरूरत है कि उसे पहचान कर उसे निखारने की। स्कूलों में यदि योग्य शिक्षक होंगे तो वह उन्हें पहचान कर बच्चों के अन्दर छिपी प्रतिभा को निखारने का कार्य करेंगें।
कार्यक्रम में उपस्थित अधिशासी अधिकारी अखिलेश त्रिपाठी ने कहा कि बच्चे कच्ची मिट्टी के समान हैं। यदि शिक्षक रूपी कुम्हार उन्हें एक अच्छा रूप प्रदान करेगा तो निश्चित ही वह आगे चलकर सभी का नाम रोशन करेंगे। इसके पहले नगर पालिका अध्यक्ष कपिलमुनि एवं अधिशासी अधिकारी अखिलेश तिवारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर बाल मेले का शुभारम्भ किया। स्कूली बच्चों ने विज्ञान प्रदर्शनी एवं बाल मेला लगाकर उपस्थित अभिभावकों एवं अतिथियों का मन मोह लिया।
इस अवसर पर राजीव गुप्त, अनिल गुप्त भूरे, कामता प्रसाद यादव, सनोज गुप्ता, बैजनाथ साहू, काजू श्रीवास्तव, सोएब अहमद सहित नगर के सम्भ्रान्त जन उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य शिवम दुबे ने बैच लगाकर सम्मानित किया। सभी गणमान्य लोगों ने विद्यालय के बच्चों द्वारा लगायी गयी विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन किया। अन्त में विद्यालय के प्रबन्धक विशम्भर दुबे ने सभी अतिथियों के प्रति आभार ज्ञापित किया।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post