डा. शकुंतला आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज में बीएएमएस के पहले सत्र का शुभारंभ
गौराबादशाहपुर, जौनपुर। गौराबादशाहपुर के नयनसंड स्थित डा. शकुंतला आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज के बीएएमएस प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं का पहला प्रशिक्षण कार्य का शुभारंभ सोमवार को हुआ। मुख्य अतिथि सीएमओ डॉ. लक्ष्मी सिंह ने फीता काटकर और दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को आशीर्वाद दिया। मुख्य अतिथि को बुके देकर कालेज के संस्थापक डा. रामअवध यादव और चेयरपर्सन डा. शकुंतला यादव ने स्वागत किया। संचालन डा. विवेक श्रीवास्तव ने किया। आभार प्रिंसिपल बीना त्रिपाठी ने व्यक्त किया। इस मौके पर अनिल त्रिपाठी, डॉ. शैलेश्वरी, अरुण तिवारी, डॉ. प्रियंका श्रीवास्तव, डॉ. गौरीशंकर यादव, अखिलेश सिंह, सत्येंद्र यादव, सचिन यादव आदि मौजूद रहे।सीएमओ ने प्रशिक्षण कार्य का किया उद्घाटन | Sanchar Setu
byटीम संचार सेतु
-
0
Post a Comment