​भव्य दीपों की माला से जगमगा उठा गोमतेश्वर महादेव मंदिर | Sanchar Setu


केराकत, जौनपुर। देव दीपावली के अवसर पर माइक्रोटेक कॉलेज मुर्तज़ाबाद केराकत के द्वारा गोमतेश्वर महादेव केराकत मंदिर प्रांगण में व घाटों पर भव्य दीपदान किया गया, जिसमें कॉलेज की मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. पंकज राजहंस मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि यह दीपदान हमारे सनातन संस्कृति का प्रतीक है, जिसे हम सभी हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं। इसके साथ ही कॉलेज के प्रबंधक डॉ नीरज राजहंस भी इस दीपदान में सम्मिलित रहे और उन्होंने कहा कि यह दीपदान वर्षों से हमारे परंपरा का अंग रहा है जिसका एक धार्मिक महत्व है। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. गौरव श्रीवास्तव भी मौजूद रहे जिनके द्वारा इस दीपदान को भव्यता प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई। उन्होंने कहा कि यह सनातन संस्कृति है, जिसका निर्वहन करना हमारा कर्तव्य हैं। इस अवसर पर दीपदान में हजारों लोग सम्मिलित हुए। अंत में प्राचार्य डॉ. गौरव श्रीवास्तव ने दीपदान में सहभागिता प्रदान करने के लिए सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post