रामलीला में निकली बारात | Sanchar Setu

  • शादी के बंधन में बंधे प्रभु श्रीराम

शाहगंज, जौनपुर। बीबीगंज चौकी अन्तर्गत गोड़िला फाटक बाजार में श्री बजरंग नवयुवक रामलीला समिति के तत्वाधान में चल रही रामलीला के चौथे दिन मुख्य अतिथि के रुप में प्रभारी निरीक्षक दीपेन्द्र सिंह रहे। बुधवार को भगवान प्रभु श्रीराम की बारात गांव में धूमधाम से निकाली गई और भगवान राम-सीता के विवाह का लीला का मंचन हुआ। इस दौरान बड़ी संख्या में आस-पास के गांव से आए श्रद्धालु मौजूद रहे। गांव में जब भगवान प्रभु श्रीराम की बारात निकली तो बड़ी संख्या में श्रद्धालु इसके साक्षी बने। जगह-जगह महिलाओं ने अपने घर के सामने भगवान स्वरुपों का स्वागत कर आरती किया।


 


श्रीराम की बारात में ढोल, भांगड़ा, बैंड बाजा व डीजे पर बज रहे राम भजन की धुनों पर श्रद्धालुओं ने खूब नृत्य किए। राम की बारात गोड़िला गांव से चलकर बाजार में रामलीला स्थल पर जाकर संपन्न हुई। इसके बाद भगवान राम-सीता ने जब एक-दूसरे को वरमाला पहनाई तो पूरा बाजार जय श्री राम के जयकारों से गूंज उठा। मंचन के दौरान रामलीला कमेटी के अध्यक्ष रोहित गुप्ता, उपाध्यक्ष अनूप जायसवाल, निर्देशक राजेश गुप्ता, रमाशंकर गुप्ता, दुर्गाप्रसाद गुप्ता, कालीचरण गुप्ता, पप्पू शर्मा, अनूप श्रीवास्तव, अंगद गुप्ता, आकाश साहू, सुरेश गुप्ता, सूरज साहू, सोनू यादव, रामउदार विश्वकर्मा, मिथिलेश प्रजापति, श्याम नारायन गुप्ता, विवेक प्रजापति, सुमित गुप्ता, सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।



0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post