सरकारी पीजी कालेज मिहरावां का सेमिनार विवरणिका जारी | Sanchar Setu

दो दिवसीय सेमिनार में देश के कई विद्वान लेंगे भाग
सरायख्वाजा, जौनपुर। सहकारी पीजी कॉलेज मिहरावां के प्रबंधक एवं प्राचार्य ने सेमिनार विवरणिका जारी कर दिया है। 13 व 14 दिसंबर को दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया है जिसमें छात्र और शोधार्थी लाभान्वित होंगे। कॉलेज में 13 व 14 दिसंबर को सेमिनार का आयोजन किया गया है। दो दिवसीय सेमिनार अर्बनाईजेशन इन इंडिया कंटेंमपोररी इश्यूज एंड चैलेंज की स्पेशल रेफरेंस टू विकसित भारत विषय पर आयोजित किया गया है। इसमें देश के कोने-कोने से विद्वान प्रतिभाग करेंगे जो अपने शोध भी प्रस्तुत करेंगे। दो दिवसीय सेमिनार विवरणिका जारी करते हुए प्रबंधक राजीव सिंह ने कहा कि ग्रामीण पृष्ठभूमि के क्षेत्र में आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार से महाविद्यालय के बच्चे और शोधार्थी बहुत लाभान्वित होंगे। सेमिनार में देश के विभिन्न विश्वविद्यालय से सैकड़ों विद्वान प्रोफेसर शोधार्थी प्रतिभा करेंगे। प्राचार्य डॉ अरविंद सिंह ने सेमिनार की रूप—रेखा के बारे में बताया। सेमिनार की समन्वयक प्रो. मुक्ता राजे ने कहा कि इस कॉलेज में आईसीएसएसआर द्वारा प्रायोजित दो दिवसीय सेमिनार जानकारियों से भरा होगा। इस अवसर पर राष्ट्रीय योजना के समन्वयक डॉ राज बहादुर यादव, डॉ मिथिलेश यादव, डा नीतीश यादव, डॉ रणधीर कुमार, डॉ संजय शर्मा, डॉ तारकेश्वर सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post