पीलीभीत दरगाह शरीफ के सज्जादानशीन मुन्ने मियां शेरी, रसूल अहमद मियां के भतीजी की शादी में शामिल हुए। Sanchar Setu

पीलीभीत दरगाह शरीफ के सज्जादानशीन मुन्ने मियां शेरी (बीच में) के साथ रसूल अहमद मियां व गुड्डू भाई 
मुल्क की खुशहाली के लिए दुआ मांगी गयी 

अंबेडकर नगर।  अकबरपुर रेलवे स्टेशन स्थित  मोहल्ला पेवाड़ा निवासी खलीफा शेरिया रसूल अहमद मियां की भतीजी के शादी समारोह में हजरत हाजी मुहम्मद शेर मियां दरगाह शरीफ पीलीभीत  के सज्जादानशीन हजरत मुन्ने मियां शेरी शामिल हुए।  इस अवसर पर पीलीभीत से आए हजरत मुन्ने मियां शेरी द्वारा दुल्हन व दूल्हा को जीवन की नई पारी शुरू करने का आशीर्वाद /दुआ दिया, साथ ही मुल्क और कौम की खुशहाली के लिए दुआ मांगी गई। इस मौके पर खलीफा शेरिया रसूल अहमद मियां, शहराज मियां, गुड्डू भाई, इदरीश भाई, हाजी अब्दुर्रकीब (मास्टर साहब),गुलाम सुबहानी (मामू मियां), मास्टर ऑफ सर्जन अलीगढ़ डॉ0 सादिक अख्तर, हाफिज नसीर अहमद, अमीर अहमद, रईस अहमद उर्फ गुड्डू, मोहम्मद आरिफ, डा0 महबूब आलम, मोहम्मद गजाली व मोहम्मद तंजीम आदि मौजूद रहे।



0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post