विधिक साक्षरता, जागरूकता शिविर का आयोजन | Sanchar Setu

जौनपुर। उप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार एवं श्रीमती वाणी रंजन अग्रवाल जनपद न्यायाधीश, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन व प्रशांत कुमार सिंह, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय, सचिव पूर्णकालिक, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की देख-रेख में 'विधिक सेवा दिवस' के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एडीआर केन्द्र, दीवानी न्यायालय परिसर, जौनपुर में विधिक साक्षरता, जागरूकता शिविर का आयोजन कर विधिक सेवा दिवस के उत्सव के रूप में मनाया गया।
सचिव द्वारा उपस्थित लोगों को विधिक सेवा दिवस के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान करायी गयी और साथ ही राष्ट्रीय, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की समस्त योजनाओं के बारे में बताया गया। संचालन डा. दिलीप कुमार सिंह, डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल एवं श्रीप्रकाश तिवारी, असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा लीगल एड डिफेंस काउंसिल द्वारा प्राप्त निःशुल्क विधिक सहायता के बारे में बताया।
पैनल अधिवक्ता देवेंद्र कुमार यादव द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं उप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की योजनाओं के क्रियान्वयन से सम्बन्धित जानकारी प्रदान कराई गई। वैवाहिक प्री-लिटिगेशन मामलों एवं मध्यस्थता के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया, साथ ही राष्ट्रीय लोक अदालत के लाभों के बारे में भी बताया। इस अवसर पर पैनल अधिवक्ता आशीष यादव, सुनील कुमार शुक्ला, देवेन्द्र कुमार यादव, पीएलवी रूपेश सेठ, एजाज अहमद, सुबाष चन्द्र यादव, शिवशंकर सिंह, सुनील कुमार गौतम, करन चौधरी, अरविन्द कुमार व अन्य पीएलवी गण उपस्थित रहें।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post