- मासूम बच्चों को भी नहीं छोड़ा, खुद भी कर लिया सुसाइड
वाराणसी। जिले से आयी दिल झकझोर देने वाली घटना से पूरा देश स्तब्ध है। एक शख्स ने अपने पूरे परिवार की हत्या कर दी। व्यक्ति के सिर पर इस कदर खून सवार था कि उसने अपने 3 मासूम बच्चों को भी नहीं छोड़ा। व्यक्ति ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों की हत्या करने के बाद खुद को भी गोली मार कर आत्महत्या कर ली। दीपावली के दिन व्यक्ति ने इस पूरे घटना को अंजाम दिया। वहीं इस घटना के सामने आने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताते हैं कि भेलूपुर इलाके के भदैनी में घर के अंदर ही इस वारदात को अंजाम दिया गया।
मृतकों की पहचान 45 वर्षीय नीतू गुप्ता, उसके 25 वर्षीय बेटे नमन, 17 वर्षीय बेटी गौरी और 15 साल के छोटे बेटे छोटू के रूप में हुई है। घर से दूर कंस्ट्रक्शन साइट पर आरोपी राजेंद्र गुप्ता का शव बरामद हुआ। राजेंद्र गुप्ता को भी गोली लगी हुई थी। पुलिस ने आशंका जताई है कि परिवार की हत्या करने के बाद राजेंद्र गुप्ता ने उसी पिस्टल से खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के मुताबिक, इन बच्चों का पिता राजेंद्र गुप्ता करीब एक साल से घर नहीं आया था। वो दिवाली के त्योहार पर घर आया था, लेकिन इस वारदात के बाद से ही वह फरार था। इस घटना की जानकारी के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी जिसके बाद पुलिस शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं घटना के बाद पुलिस आरोपी राजेंद्र गुप्ता के तलाश में जुटी हुई थी। वहीं अब उनका शव एक कंस्ट्रक्शन साइट पर बरामद हुआ है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
Post a Comment