शाहगंज, जौनपुर। प्राथमिक विद्यालय सबरहद के प्रधानाचार्य अशोक कुमार सोनकर को शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान लखनऊ में आयोजित राज्य स्तरीय निपुण कार्यशाला एवं शैक्षिक समागम संगोष्ठी में शिक्षा निदेशक राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान गणेश कुमार और अपर शिक्षा निदेशक ललिता प्रदीप के द्वारा मिला। कार्यक्रम का उद्घाटन इन दोनों निदेशकों के अलावा संयुक्त शिक्षा निदेशक पवन सचान, पूर्व शिक्षा निदेशक डा. सर्वेन्द विक्रम बहादुर सिंह ने किया। इस अवसर पर निपुण भारत के साथ शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे प्रदेश के 75 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। बता दें कि अशोक कुमार सोनकर को राज्य सरकार से शिक्षा में उत्कृष्ट योगदान के लिए अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है।
Post a Comment