बाइक खड़ी करने पर महिला से बदतमीजी पर हुई मारपीट | Sanchar Setu


तीन गिरफ्तार, वीडियो वायरल
जफराबाद, जौनपुर। क्षेत्र के कर्मही बाजार शनिवार की देर शाम को स्थित एक दुकान पर बाइक खड़ी करने को लेकर महिला से बदतमीजी की गई जिसके बाद मारपीट हुई। पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। मामले का वीडियो वायरल हो रहा है।
उक्त गांव की दलित बस्ती निवासी शिवसहाय की उक्त तिराहे पर साइकिल मरम्मत करने की दुकान है। उसके बगल में एक मेडिकल की दुकान है। उस दुकानदार से शिवसहाय का किसी बात को लेकर तनाव रहता है। रत्तीपुर गांव निवासी रुकसाना अपने भाई अरमान के साथ उसी मेडिकल स्टोर पर दवा लेने आयी थी। अरमान ने बाइक शिवसहाय के दुकान के सामने खड़ी कर दिया था। बाइक खड़ी करने को लेकर शिवसहाय अरमान को गाली देने लगा। तब उसकी बहन रुकसाना भी मौके पर आकर विरोध करने लगी। आरोप है कि उसे भी शिवसहाय ने गालियां देने लगा। अरमान ने घटना की जानकारी अपने घर दिया। वहां से दो युवक आ गए। वे जब पूछताछ करने लगे तब शिवसहाय तथा उसके साथ के कई युवक लाठी डंडे से उन लोगों को पीटने लगे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post