​नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में अमन ने जीता कांस्य पदक | Sanchar Setu


चंदवक, जौनपुर। शेर-ए-कश्मीर इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स स्टेडियम श्रीनगर में आयोजित नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीत कर मढ़ी निवासी अमन सिंह ने क्षेत्र के साथ ही जनपद का नाम रोशन किया है। 21 दिसम्बर को घोषित परिणाम की जानकारी मिलते ही परिजन खुशियों से झूम उठे। मढ़ी निवासी समाजसेवी नित्यानंद सिंह के छोटे भाई विवेकानंद के पुत्र अमन की प्रारंभिक शिक्षा माउंट लर्नर एकेडमी बजरंगनगर से हुई हैं। इस समय वह 12वीं बायो का छात्र है। पढ़ने में मेधावी अमन की खेल में भी गहरी रुचि है। अमन ने कोचिंग के बिना प्रतियोगिता की तैयारी स्वयं की थी। उसकी उपलब्धि पर ब्रम्हदेव सिंह, विद्यालय के निदेशक अनुपम सिंह, शैलेंद्र सिंह ने बधाई दी है।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post