चंदवक, जौनपुर । हटवा (टांड़) व थुंही गांव से सोमवार रात चोर 5 बकरी व 3 बकरा चुरा ले गए। सुबह जानकारी होने पर पशुपालकों ने पुलिस को लिखित सूचना दी। पुलिस छानबीन कर रही है। हटवा (टांड़) निवासी विजय बहादुर पाल व फेंकू कन्नौजिया जीविकोपार्जन के लिए घर पर बकरी का पालन किया है। सोमवार शाम को पशुओं को खिला कर बांध कर सो गए। रात में चोर विजय बहादुर का तीन बकरी व एक बकरा व फेंकू का दो बकरी व दो बकरा चुरा ले गए। सुबह जानकारी होने पर भुक्तभोगियों ने पुलिस को सूचना दी।
Post a Comment