सुपुर्दे-ए-खाक हुई नेता शहाबुद्दीन अंसारी की अहलिया। Sanchar Setu



कैंसर से जिंदगी की जंग हार गई 
सुल्तानपुर। चांदा क्षेत्र के अमरूपुर दुआरी गांव निवासी  "नेता" शहाबुद्दीन अंसारी  की पत्नी आमिना का कैंसर  से  बीती रात शनिवार को 10:55 बजे इंतकाल हो गया था। 
जिनका आज  रविवार 24 नवंबर को जनाजा की नमाज पढ़ाए जाने के बाद 2:45 बजे गांव के  स्थानीय कब्रिस्तान में मिट्टी   सुपुर्द- ए - खाक की गई। परिवार में जावेद व परवेज नामक दो बेटे व दो बेटियों के साथ भरा पूरा परिवार छोड़ गई।
इस दु:खद घड़ी में रिश्तेदार, ईष्ट मित्र, ग्रामवासी आदि शामिल रहे।
मुख्य रूप से पूर्व मुख्य विकास अधिकारी, जनपद महाराजगंज समीउल्लाह अंसारी, डॉ0 वकार अहसन, पूर्व डिप्टी कमिश्नर अख्तर अंसारी, मुजफ्फर हुसैन,  ग्राम विकास अधिकारी बाराबंकी महमूद अंसारी, रफ़ीउल्लाह अंसारी, आरिफ अंसारी(सिंचाई विभाग), शमीम अंसारी, प्रोफेसर सफीउल्लाह अंसारी, इश्तियाक, सिबगतुल्लाह शिबू, अमीर हसन, अब्दुर्रहीम, गुलशेर, तारिक व मदरसा दारूल इरफान जौनपुर का स्टाफ मौजूद रहे।






0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post