​अपना दल (एस) की हुई बैठक | Sanchar Setu

रामपुर, जौनपुर। रामपुर ब्लॉक क्षेत्र के जमालपुर में अपना दल (एस) की विधानसभा मड़ियाहूं की मासिक बैठक कावेश्वर हनुमान मंदिर के परिसर में हुआ। बैठक की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष सभाजीत एल पटेल के द्वारा किया गया। बैठक के मुख्य अतिथि जिला महासचिव राकेश मिश्रा रहे। विशिष्ट अतिथि (युवा मंच) जिलाध्यक्ष योगेन्द्र पटेल रहे। संचालन जोन अध्यक्ष राधेश्याम पटेल ने किया। बैठक के दौरान मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमें गांव-गांव जाकर सदस्यता अभियान चलाकर ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी के विचारधारा से अवगत कराते हुए पार्टी से जोड़कर जमीन स्तर पर मजबूत बनाना होगा ताकि आगामी जिला पंचायत चुनाव में मड़ियाहूं विधानसभा के सभी वार्डों से अपना दल (एस) पार्टी का जिला पंचायत सदस्य जीताया जा सके। इस मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं में ऋषि जायसवाल, रामविलास यादव (एडवोकेट) , नूर आलम , बचाऊ पटेल जोन अध्यक्ष, दीना नाथ राठौर, सार्जन पटेल, विजय पटेल, प्रमोद पटेल, रोहित पटेल, काशीनाथ पटेल, अरूण कुमार, प्रेमचंद पटेल, अरूण सिंह, अखिलेश पटेल सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post