नौपेड़वा, जौनपुर। बक्शा विकास खण्ड के चुरावनपुर गांव में स्थित मां गुजराती इंटरमीडिएट कॉलेज को सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी (सीबीएसई बोर्ड) की मान्यता मिल गई। मां गुजराती सेकेंडरी विद्यालय को बोर्ड की मान्यता मिलने पर विद्यालय के प्रबन्धक सूर्य प्रकाश एवं प्रधानाचार्या समता सिंह ने विद्यालय के शिक्षकों को मिठाई खिलाकर खुशी जतायी। वहीं विद्यालय को सीबीएसई बोर्ड की मान्यता मिलने पर शुभचिंतकों ने विद्यालय प्रबंधक को बधाई दिया।
Post a Comment