रामलीला के मंचन का हुआ शुभारंभ | Sanchar Setu



शाहगंज, जौनपुर। क्षेत्र के गोड़िला फाटक बाजार में श्री बजरंग नव युवक रामलीला समिति द्वारा रविवार की रात रामलीला मंचन का शुभारंभ किया गया। लीला मंचन का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि ताखा पश्चिम के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बांकेलाल राजभर ने फीता काटकर श्री गणेश आरती के साथ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। भगवान राम भारत की आत्मा हैं, प्रत्येक हिन्दू के दिलों में बसते हैं। आज के लोग भगवान राम के आदर्शों से विमुख होते जा रहे हैं। इस कारण समाज में अपराध बढ़ रहे हैं। भगवान राम के आदर्श जीवन को लोग अपनी जीवन शैली से जोड़ें तो समाज में सुख शांति कायम हो जायेगी। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष रोहित गुप्ता व उपाध्यक्ष अनूप जायसवाल द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया। गणेश वंदना के बाद शिव पार्वती संवाद, नारद मोह व रावण की लीलाओं का मंचन कलाकारों के द्वारा राजेश गुप्ता के निर्देशन में किया गया। इस दौरान पूर्व अध्यक्ष रमाशंकर गुप्ता, दुर्गा प्रसाद गुप्ता, कालीचरण गुप्ता, बृजेश गुप्ता, शशिकांत विश्वकर्मा, सन्तोष भारती, पप्पू शर्मा, अनूप श्रीवास्तव, दीपक प्रजापति, सतेन्द्र चौहान, अंगद गुप्ता, आकाश साहू, सूरज साहू, सुरेश गुप्ता, रामउदार विश्वकर्मा, मिथिलेश प्रजापति, अंकित गुप्ता, श्याम नारायन गुप्ता, शिवा शर्मा, आदि लोग मौजूद रहे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post