जौनपुर। साइबर क्राइम थाना जौनपुर द्वारा साइबर धोखाधड़ी के शिकार पीड़ित के खाते में लगभग डेढ़ लाख रुपए वापस करा दिए। खाते में पैसे वापस मिलने पर पीड़ित ने एसपी जौनपुर समेत पूरी टीम का आभार प्रकट किया। बताते हैं कि साइबर क्राइम थाना जौनपुर द्वारा पीड़ित उमेश चन्द्र त्रिपाठी के द्वारा शिकायत दर्ज करायी गयी कि मेरे खाते से 1 लाख 26 हजार 260 रुपए की ऑनलाइन ठगी कर ली गयी थी। सूचना पर त्वरित एवं तत्परतापूर्ण कार्रवाई करते हुए साइबर थाना की पुलिस टीम द्वारा पीड़ित के पूरे पैसे वापस कराये गये। बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम थाना विनय प्रकाश सिंह, मु.आ. अमरनाथ सिंह, आरक्षी संग्राम सिंह यादव, आरक्षी सत्यम गुप्ता, आरक्षी सुगम यादव, आरक्षी प्रफुल्ल यादव, आरक्षी परवेज, आरक्षी अजीत कुमार कन्नौजिया, आरक्षी चन्दन यादव व महिला आरक्षी आकांक्षा सिंह शामिल हैं।
एसपी जौनपुर डॉ. अजय पाल शर्मा ने जनपदवासियों से अपील की है कि साइबर अपराध के प्रति जागरुकता ही बचाव है। साइबर अपराध के शिकार होने के तत्काल 1930 पर आनलाइन शिकायत करें अथवा www.cybercrime.gov.in पर शिकायत पंजीकृत करें या अपने नजदीकी थाने की साइबर हेल्पडेस्क पर पहुँच कर लिखित शिकायत करें।
Post a Comment