​श्रीमद्भागवत कथा की निकली भव्य शोभायात्रा | Sanchar Setu

जौनपुर। शीतला चौकियां रामदासपुर नवादा 7 दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ भव्य शोभायात्रा से किया गया। यह शोभायात्रा रामदासपुर, नेवादा, बडागर चौराहा से चौकिया धाम पहुंचा। वहां पर सभी लोग अपने-अपने कलश को लेकर शीतला कुंड में गए और कुंड से जल भरकर मां शीतला का दर्शन करके गाजा-बाजा के साथ यह शोभायात्रा अशोक श्रीवास्तव के घर पहुंच कर लोगों ने फूलों से स्वागत किया। वहीं कथा वाचक अखिलेश चंद पाठक व उनके करीबी गुड्डू त्रिपाठी, शिवांशु श्रीवास्तव, रिंकू श्रीवास्तव, उमेश चंद, बच्चा जायसवाल आदि भक्तिगण शोभायात्रा में शामिल हुए। सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन अशोक श्रीवास्तव के आवास पर किया गया है।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post