​प्रतिबंधित चाइनीज मांझा से जौनपुर में व्यापारी की गर्दन कटी | Sanchar Setu


बार—बार शिकायत करने के बाद प्रशासनिक लापरवाही उजागर
चन्द पैसों की लालच में लोगों के जीवन से हो रहा खिलवाड़: विवेक सिंह
जौनपुर। भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल जहां घातक एवं जानलेवा चाइनीज़ मांझा की बिक्री को पूरे जौनपुर में प्रतिबंधित करने के लिये लगातार अभियान चला रहा है, वहीं इसकी बिक्री धड़ल्ले से हो रही है। इसी का नतीजा रहा कि रविवार को रमेश मौर्य नामक युवक की गर्दन बुरी तरह कट गयी। रविवार की सुबह रमेश जो पीली कोठी बाबूपुर के निवासी हैं एवं किराने की दुकान चलाते हैं, दुकान का सामान लेने के लिये सब्जी मण्डी शहर की ओर जा रहे थे। जब वह नये पुल पर पहुंचे थे कि चाइनीज मांझा जाकर उनकी गर्दन में फंस गया। जब तक वह हाथ लगाते और समझ पाते, तब तक उनकी गर्दन बुरी तरह कट गयी। इस तरीके से खून बह रहा था कि वह देखकर घबरा गये। उन्होंने किसी राहगीर की मदद से घर वालों को सूचना दिया। आस—पास के लोगों ने नगर के बदलापुर पड़ाव स्थित एक निजी अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया। घाव को देखते हुये उपस्थित चिकित्सकों ने लगभग 15 टांके लगाये।
वहीं घटना की जानकारी होने पर भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष विवेक सिंह तत्काल अपने पदाधिकारियों के साथ अस्पताल पहुंचकर व्यवसायी रमेश मौर्य का हाल-चाल लिये। लगातार चाइनीज़ मंझे से हो रही घटना पर उन्होंने जिला प्रशासन के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि अभी कुछ दिन पूर्व ही इस गम्भीर विषय को लेकर नगर मजिस्ट्रेट से मिलकर पत्रक सौंपते हुये कार्यवाही के लिये कहा गया था लेकिन अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं हुई जबकि लगभग दो माह पूर्व भी इसी तरह की घटना निर्भय चन्द के साथ सद्भावना पुल पर घटी थी। उनकी भी गर्दन कटी थी जिसको 5 टांके लगे थे। उस समय भी जिला प्रशासन से मिलकर अवगत कराया गया था। फिर कोई कार्यवाही नहीं हुई।
श्री सिंह ने कहा कि यह चाइनीज़ मांझा पूरे देश में प्रतिबंधित है लेकिन अभी भी कुछ मौत के सौदागर जौनपुर में चन्द पैसे की लालच में इसको बेच रहे हैं। आगे मकर संक्रांति का त्यौहार है जिसमें ज्यादातर लोग पतंग उड़ाते हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल जिला प्रशासन से मांग करता है कि जल्द ही आम जनमानस के हितों को दृष्टिगत रखते बेचने वाले और साथ ही उड़ाने वालों पर भी ठोस कार्यवाही करें, अन्यथा इससे भी बड़ी घटना घट सकती है। अस्पताल पहुंचने वालों में जिला संयोजक शशांक सिंह, नगर अध्यक्ष सर्वेश जायसवाल, संगठन मंत्री अजीत सोनकर, कौशल त्रिपाठी, मो. दानिश, प्रमोद मौर्या आदि प्रमुख रहे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post