​अपमानजनक टिप्पणी करने वाले दरोगा के खिलाफ केस | Sanchar Setu


शाहगंज, जौनपुर। नगर के भादी मोहल्ला निवासी अल्पसंख्यक समुदाय की महिला समाजसेवी की सोशल मीडिया प्रोफाइल पर अपमानजनक टिप्पणी व फोन पर गाली-गलौज करने वाले दरोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है। लगभग महीनेभर पहले की गई शिकायत पर यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक डॉ. अजयपाल शर्मा के आदेश पर हुई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
भादी मोहल्ला निवासी सैयदा शबनम रिजवी पत्नी मो. शाहिद ने शिकायत में कहा था कि उसने अपनी फेसबुक आईडी पर बीते 21 अक्टूबर को कुछ बच्चों की स्कूल में प्रार्थना करते वक्त की एक वीडियो क्लिप अपलोड की थी। इस पर अवधेश सिंह नामक व्यक्ति ने अश्लील कमेंट किए। उसने प्रार्थिनी व प्रार्थिनी के इस्लाम धर्म को अपमानित करने के उद्देश्य से गालियां देते हुए धमकी दी। कुछ समय बाद उसी अवधेश सिंह ने महिला को फोन किया और उक्त वीडियो को फेसबुक से हटाने के लिए कहने लगा। कारण पूछने पर प्रार्थिनी को गालियां देने लगा। प्रार्थिनी डर कर फोन काट दी तो दूसरे नंबरों से काल करके गालियां देने लगा और प्रार्थिनी को परिवार सहित जान से मारकर खत्म कर देने की धमकी दी। प्रार्थिनी ने अपनी बेटे की मोबाइल में सारी बातों को रिकार्ड कर लिया। कोतवाली शाहगंज में उसने घटना के बारे में सूचना दी, जिस पर तत्कालीन थानाध्यक्ष रोहित मिश्रा ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस बीच उस व्यक्ति का फोन बराबर प्रार्थिनी की मोबाईल पर आता रहा। पीड़िता ने क्षेत्राधिकारी शाहगंज को भी प्रार्थना पत्र दिया लेकिन उन्होंने भी कोई कार्रवाई नहीं की।
शबनम रिजवी के मुताबिक 6 नवंबर को वो बाजार जा रही थी, तभी पीछे से आए अज्ञात बाइक सवार ने पूरे परिवार सहित जान से मारकर खत्म करने की धमकी दी। इसके बाद महिला ने एसपी से मामले की शिकायत की। एसपी के आदेश पर कोतवाली में सम्बंधित धाराओं में अवधेश सिंह और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post