​दबंगों ने जलाई दुकान नगदी समेत समान जले | Sanchar Setu


जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के सामने दबंगों ने एक गुमटी दुकान को आग के हवाले कर दिया जिसमें रखा नगदी समेत हजारों रुपए के सामान जलकर राख हो गए। सूचना पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी रही।
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के सामने जासोपुर मोड पर राम सिंगर यादव के गुमटी में दुकान कर जनरल स्टोर से लेकर खाने-पीने के समान की दुकान संचालित कर रहे थे। शुक्रवार की रात करीब 11 बजे दुकान धू-धूकर जलने लगी। आस-पास के लोगों की सूचना पर रामसिंगार वहा पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पूर्वांचल विश्वविद्यालय चौकी प्रभारी संतोष कुमार मय फोर्स मौके पर पहुंच गए। इसी दौरान पुलिस की सूचना पर फायर ब्रिगेड दमकल की गाड़ियां पहुंच गई। लोगों ने जब तक उसे पर पानी की बौछार करते तब तक गुमटी की दुकान जलकर राख हो गया। दुकान में रामसिंगार यादव के मुताबिक दुकान में 50 हजार नगदी और खाने पीने वाला जनरल के करीब 50 हजार के सामान जलकर राख हो गये। आरोप लगाया कि आसपास के अराजक तत्वों ने ही दुकान में आग लगाई है। उन्होंने अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post