वाराणसी। सिगरा स्थित कस्तूरबा नगर उद्यान में बिना अनुमति वैवाहिक कार्यक्रम आयोजित करने पर नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के निर्देश पर संबंधित व्यक्ति से 5 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते 26 नवंबर को पंचम यादव नामक व्यक्ति ने नगर निगम की अनुमति के बिना पार्क में वैवाहिक कार्यक्रम आयोजित किया। इस आयोजन के कारण पार्क में गंदगी फैलने और अव्यवस्था की स्थिति उत्पन्न हो गई।
नगर आयुक्त को सूचना मिलने पर उद्यान अधीक्षक वी.के. सिंह ने उद्यान का निरीक्षण किया। निरीक्षण में पाया गया कि आयोजन नगर निगम को सूचित किए बिना ही किया गया था। इस पर आज संबंधित व्यक्ति से जुर्माना वसूला गया।
NEW
Post a Comment