मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के जौनपुर-रायबरेली हाइवे पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक घायल हो गया। घायल युवक को पुलिस में सीएससी मछलीशहर में भर्ती कराया जहां पर चिकित्सक ने युवक की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां पर उपचार के दौरान घायल युवक की मौत हो गई। बताते हैं कि पुरानीबाजार मोहल्ला निवासी भगवती प्रसाद का 22 वर्षीय पुत्र आशीष भोज्यवाल रविवार की रात परसुपुर में स्थित एक ढाबे पर भोजन करने गया था। भोजन कर वापस आते समय बाइक सवार युवक किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया जिसे देख किसी ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस घायल युवक को सीएचसी मछलीशहर में भर्ती कराया। जहां पर चिकित्सक ने युवक की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए और उन्हें जिला मुख्यालय पर ले गए। वहां पर उसकी हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सक ने वाराणसी रेफर कर दिया। वाराणसी ले जाते समय युवक की रास्ते में मौत हो गई।
Post a Comment