​पुत्र वियोग में प्राण त्यागते महाराज दशरथ को देख भर आई आंखें | Sanchar Setu

खुटहन, जौनपुर। आदर्श रामलीला समिति बीरी के पात्रों के द्वारा शनिवार की रात राम वन गमन का बेहतरीन मंचन किया गया। पुत्र वियोग में तड़प-तड़प कर प्राण देते महाराज दशरथ को देख दर्शकों की आंखें भर आईं। भगवान राम के राज्याभिषेक की अयोध्यावासी खुशी मना ही रहे थे कि ग्रहण लग गया। महारानी कैकेई के द्वारा महाराज से दो वरदान मांगें गए। पहला भरत राज्य तथा दूसरा श्रीराम को वनवास। राम वन को जा रहे हैं, महाराज कोप भवन में मूर्छित पड़े हैं। यह सुनते ही पूरी प्रजा ब्याकुल हो उठी। उधर, महाराज दशरथ मूर्छित अवस्था में रह रहकर पुत्र राम, पुत्र राम कहते हुए प्राण त्याग दिए जिसे देख दर्शक भी अपनी आंखों से आंसू नहीं रोक सके।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post