आईजी ने किया लाइन बाजार थाने का निरीक्षण | Sanchar Setu

पुलिस कर्मियों की सुनी समस्या
जौनपुर। वाराणसी परिक्षेत्र के आईजी मोहित गुप्ता ने सोमवार को लाइन बाजार थाने का निरीक्षण किया। इस दौरान एसपी डॉ. अजय पाल शर्मा भी मौजूद रहे। आईजी ने थाना परिसर, कार्यालय, सीसीटीएनएस कार्यालय, भोजनालय, बैरक, शौचालय व महिला हेल्पडेक्स का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। तत्पश्चात पुलिस कर्मियों के साथ गोष्ठी कर उनकी समस्याओं को सुना गया तथा समस्याओं के समाधान के लिए सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। ग्राम चौकीदारों के साथ गोष्ठी कर उचित निर्देश व साफा वितरित किया गया। पीआरवी वाहनों का निरीक्षण कर रिस्पांस टाइम कम करने के लिए निर्देश दिया गया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर अरविन्द कुमार वर्मा, क्षेत्राधिकारी नगर देवेश सिंह, प्रभारी निरीक्षक लाइनबाजार किशोर कुमार चौबे व अन्य पुलिस अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।


 


0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post