खेतासराय, जौनपुर। खेतासराय पुलिस ने शुक्रवार को आज़ाद नहर के समीप से एक को चोरी की मोबाइल के साथ युवक को गिरफ्तार करने की दावा किया है। गिरफ्तार अभियुक्त को थाने लाकर विधिक कार्रवाई कर चालान न्यायालय भेज दिया। थानाध्यक्ष रामाश्रय राय के अनुसार शुक्रवार को 11 बजे मुखबीर की सूचना के आधार उक्त स्थान से एक युवक को पकड़ लिया गया पूछताछ में गोधना गांव निवासी वीरेंद्र राजभर 35 वर्ष पुत्र झिनकू राजभर है, जिसके पास से चोरी का एक मोबाइल बरामद हुआ है। थाने लाकर विधिक कार्रवाई करते हुए चालान न्यायालय भेज दिया।
Post a Comment