​गाजियाबाद मामले को लेकर वकीलों ने किया हड़ताल | Sanchar Setu

कलेक्ट्रेट में किया जोरदार प्रदर्शन
जौनपुर। गाजियाबाद में 29 अक्टूबर को वकीलों पर लाठीचार्ज के खिलाफ 8 नवंबर को पश्चिम उत्तर प्रदेश के 22 जिलों और तहसीलों में वकीलों ने हड़ताल किया। इसी क्रम में जौनपुर में भी अधिवक्ताओं ने हड़ताल किया और कलेक्ट्रेट में जोरदार प्रदर्शन भी किया। अधिवक्ताओं की मांग है कि वकीलों पर लाठीचार्ज के मामले में न्यायिक जांच कराई जाए, साथ ही 21 नवंबर तक गाजियाबाद के जिला जज का ट्रांसफर किया जाए अन्यथा 22 नवंबर को पुन: संघर्ष समिति की बैठक होगी, जिसमें आगे की रणनीति बनेगी। अधिवक्ताओं ने कहा कि गाजियाबाद में 29 अक्टूबर को वकीलों के साथ जो कुछ हुआ तो वह अति निंदनीय है। इस मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post