![](https://blogger.googleusercontent.com/img/a/AVvXsEgetxkOOcefD54NOP-8VG9sGOjl8pXr3L5NL-PGww2UOLik2O1PVSBJmp90TZGmXbJMrHHdefGpw3D_Q11UZhMLgSQNKmaORlo228jG4ecnrLwZXxUtqTFn06iNwBqUr2x0MzxcFlVQiLDs54NPlcplUTYDWNQL8YVPt8mgq5YET5Qf3ppEjwrjE_Nc7ns=s320-rw)
जौनपुर। उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण लखनऊ द्वारा पात्र स्वयंसेवकों, वालेन्टियर्स का प्रशिक्षण प्राप्त किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। उक्त के कम में सोमवार को को जनपद में 59 पुरूष व 13 महिलाएं कुल 72 आपदा मित्र, वालेन्टियर्स को 12 नवम्बर से 23 नवम्बर 2024 तक के लिए प्रशिक्षण प्राप्त किय जाने के लिए जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र द्वारा पात्र आपदा मित्र को उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण लखनऊ के लिए रवाना किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने प्रशिक्षण प्राप्त के लिए जा रहे सभी स्वयंसेवकों, वालेन्टियर्स से कहा कि सभी लोग अच्छे से प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।
Post a Comment