जौनपुर की बेटी बनी कुड़ो टूर्नामेंट की चैंपियन, जीता गोल्ड | Sanchar Setu

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार, सुनील शेट्ठी, परेश रावल ने किया सम्मानित
गुजरात के सूरत शहर में आयोजित हुआ था 16वें इंटरनेशनल कुड़ो टूर्नामेंट
20 देशों के खिलाड़ियों ने लिया था भाग
जौनपुर। जिले के नाहरमऊ टिकरा गांव निवासी भाजपा नेता संजय सिंह की बिटिया वैष्णवी सिंह ने एक बार फिर 20 देशों के खिलाड़ियों के बीच जौनपुर का डंका बजाया है। वैष्णवी ने 16वें इंटरनेशनल कुड़ो टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल जीतकर न सिर्फ जनपद का गौरव बढ़ाया बल्कि देश का नाम भी रौशन किया है। उसने अपनी प्रतिभा से यह भी साबित कर दिया कि जौनपुर के नागरिकों, युवाओं में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। यह प्रतियोगिता हर वर्ष गुजरात राज्य के सूरत शहर के पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्टेडियम में बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार कराते हैं। 10 नवंबर से 12 नवंबर तक चली इस प्रतियोगिता में 20 देशों के लोग हिस्सा लेते हैं। इस बार भी यह प्रतियोगिता अपने निर्धारित समय पर शुरू हुई। प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल लाने पर जौनपुर की बिटिया वैष्णवी का सम्मान अभिनेता अक्षय कुमार, अभिनेता परेश रावल, अभिनेता सुनील शेट्ठी ने किया।
गौरतलब हो कि जौनपुर की बेटी वैष्णवी ने इस बार इस प्रतियोगिता में हैट्रिक मारा है। पिछले वर्ष भी वैष्णवी ने गोल्ड मेडल जीता था। इसके अलावा अक्टूबर में हुए एशियन चैंपियनशिप में जो कि अर्मिनिया में हुआ था उसमें भी वैष्णवी ने कांस्य पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया था। इसके साथ ही वैष्णवी 11वीं बार नेशनल चैंपियन बन चुकी हैं। साथ ही फेडरेशन कप जीतकर उन्होंने गोल्ड मेडल जीता है। प्रतिभावान बिटिया वैष्णवी ने अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने पिता संजय सिंह, माता और कोच एजाज खान, विजय कसेरा को दिया है। उन्होंने कहा कि अपने जनपद का नाम अभी और ऊंचाई पर ले जाना है।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post