घटिया निर्माण पर सभासदों की शिकायत पर अध्यक्ष ने गिरवाया बेस | Sanchar Setu

 

मड़ियाहूं, जौनपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में सांस्कृतिक, पौराणिक, धार्मिक और ऐतिहासिक स्थलों के विकास के लिए वंदन योजना की शुरूआत किया है। इस योजना के तहत मड़ियाहूं नगर पंचायत को चंडिका माता मंदिर के कायाकल्प के लिए 2 करोड़ से अधिक का वित्तीय स्वीकृति प्राप्त हुई है, जिसमें ठेकेदार द्वारा हवन कुंड के लिए टीनशेड लगाने के लिए बेस तैयार किया जा रहा था, जो बेहद घटिया व मानक के विपरीत था। सभासदों की शिकायत पर नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा जेसीबी से बेस को तुड़वा दिया गया। ठेकेदार संजय यादव को मानक के अनुरूप बेस तैयार करने का निर्देश दिया गया। इस संबंध में पूछने पर नगर पंचायत अध्यक्ष रुखसाना ने कहा कि बेस टेढ़ा था इसलिए उसे तुड़वा दिया गया। ठेकेदार को मानक के अनुरूप दूसरा बेस बनाने का निर्देश दिया गया है।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post