जिला चिकित्सालय में समय से नहीं मिलते डाक्टर, मरीज हलकान व परेशान। Sanchar Setu


जौनपुर। जिला अस्पताल में दूर-दराज से आने वाले मरीजों को इन दिनों ओपीडी में समय पर चिकित्सक न मिलने के कारण भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थिति यह है कि रोजाना मरीजों को अपनी जांच पर्ची और रसीदें जमीन पर रखकर घंटों डॉक्टर का इंतजार करना पड़ता है। सुबह-सुबह ठंड में मरीज इलाज के लिए अस्पताल पहुंचते हैं, लेकिन चिकित्सकों की देरी से उपस्थिति उन्हें और अधिक तकलीफ पहुंचाती है। बुजुर्ग, महिलाएं और छोटे बच्चों वाले मरीज लंबे इंतजार के कारण ज्यादा परेशान हो रहे हैं। आज भी जिला पुरुष  चिकित्सालय में यही स्थिति देखने को मिली। इस संबंध में पूछे जाने पर दूर से आए विवेक साहू  नामक मरीज ने बताया कि ठंड के मौसम में सुबह से ही आया हूं, लेकिन डाक्टर/मैडम 10:30 के बाद अस्पताल पहुंची, जिससे हम सभी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।


0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post