विनायक अध्यक्ष मिन्हाज बने सचिव | Sanchar Setu

जेसीआई शाहगंज संस्कार का वार्षिक चुनाव संपन्न
शाहगंज, जौनपुर। जेसीआई की स्थानीय इकाई जेसीआई शाहगंज संस्कार का वार्षिक चुनाव मंगलवार की रात नगर के आजमगढ़ रोड स्थित ओपी टावर के होटल में हुआ जिसमें वर्ष 2025 के लिए विनायक गुप्ता को संस्था का निर्विरोध अध्यक्ष और मिन्हाज इराकी को निर्विरोध सचिव चुना गया। संस्था के सदस्य और पदाधिकारियों ने नई टीम को बधाई दी। चुनाव अधिकारी रहे पूर्व अध्यक्ष सरफराज अहमद, एखलाक खान, पंकज सिंह, मो. शाहिद नईम व गुलाम साबिर के नेतृत्व में आयोजित चुनावी बैठक में तत्कालीन सचिव हसन मेंहदी ने अध्यक्ष पद के लिए विनायक गुप्ता के नाम का प्रस्ताव दिया, जिस पर मौजूद लोगों ने समर्थन किया। सचिव पद के लिए कफील राईन व अब्दुल्ला द्वारा संयुक्त रुप से मिन्हाज इराकी के नाम प्रस्ताव दिया जिसे ध्वनि मत से पारित किया गया। वर्तमान अध्यक्ष सीए बिजेंद्र अग्रहरि ने नए अध्यक्ष को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। वहीं नवागत अध्यक्ष के द्वारा सचिव को शपथ दिलाई गई। अध्यक्ष विनायक गुप्ता ने कहा कि जो जिम्मेदारी मिली है उसका साथियों के सहयोग से पूरी टीम भावना के साथ काम करके संस्था को नई ऊंचाई पर ले जाने का प्रयास करुंगा। मंडल में जेसीआई शाहगंज संस्कार नया कीर्तिमान स्थापित करेगा। इस मौके पर जेसी साकिब खान, मो. आमिश, शबी हैदर, सैयद हसम मेहंदी, अविनाश, आशीष मोदनवाल आदि सदस्य व पदाधिकारी मौजूद रहे।



0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post