बेनीराम की दुकान से महिला का स्मार्टफोन गायब, दुकानदार बोला - मेरा सीसीटीवी लाइव चलता है | Sanchar Setu

जौनपुर। शहर कोतवाली क्षेत्र के सरायपोख्ता पुलिस चौकी अंतर्गत शाही पुल के बगल में स्थित बेनीराम इमरती वाले की दुकान से सोमवार की दोपहर एक स्मार्टफोन गायब हो गया। दुकान पर मिठाई लेने पहुंची त्रिलोचन महादेव जलालपुर की निवासी मनीषा सिंह पत्नी विक्रांत सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि वह सोमवार को दोपहर में लगभग एक से डेढ़ बजे के करीब उक्त दुकान पर मिठाई लेने गई थी। इसी दौरान उनका ओप्पो एफ17 प्रो स्मार्टफोन दुकान से गायब हो गया। जब उन्हें पता चला कि उनका मोबाइल फोन दुकान पर छूट गया है तो वह वापस दुकान पर आयीं और दुकानदार से अनुनय विनय करने लगी कि भैया सीसीटीवी में देख लीजिए तो मेरा फोन मिल सकता है लेकिन दुकान से सख्त लफ्जों का प्रयोग करते हुए ऐसा करने से इनकार कर दिया बल्कि टालमटोल उत्तर देते हुए कहा कि हमारे यहां का सीसीटीवी लाइव चलता है हम पुराना नहीं देख सकते। फिलहाल महिला ने अपने पति को जानकारी देते हुए थाने में सूचना देने में जुटी हुई हैं। हालांकि इस संबंध में दुकानदार से बात करने की कोशिश की गई लेकिन उनका सम्पर्क नहीं हो सका।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post