आपराधिक घटनाओं से उत्तर प्रदेश अराजकता की भेंट चढ़ चुका है: पंकज पटेल | Sanchar Setu

धर्मापुर क्षेत्र के कबीरुद्दीनपुर गांव में हुई ताइक्वांडो खिलाड़ी अनुराग यादव के निर्मम हत्या के बाद परिजनों को सांत्वना देने वालों का तांता लग गया। हर कोई मृतक परिवार को आश्वासन देता दिखाई दिया। घटना के 11 दिन बाद परिजनों से मुलाकात करने पहुंचे सपा के मुंगराबादशाहपुर विधायक पंकज पटेल ने मृतक परिजनों को सांत्वना देते हुए परिवार को यथोचित न्याय मिलने तक हर संघर्ष का वचन देने के साथ ही प्रदेश सरकार को खेलते हुए अपने सोशल साइड पर लिखा कि साथियों, सूबे में ध्वस्त कानून व्यवस्था, निरंतर घटित आपराधिक घटनाओं से उत्तर प्रदेश अराजकता की भेंट चढ़ चुका है। नित्य प्रति कानून व्यवस्था का जनाजा निकल रहा है। आपराधिक घटनाओं की बाढ़ सरकार की खोखले दावों की पोल खोलती है। यही भाजपा सरकार का असली भयावह विद्रूप चेहरा है। मैं उक्त दुर्भाग्यपूर्ण प्रकरण में सरकार से उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए अपराधों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग करता हूं।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post