- सीओ ने दिया आश्वासन, सपा नेत्री ने कहा— न्याय नहीं मिला तो होगा आन्दोलन
बदलापुर, जौनपुर। स्थानीय विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत नगर पंचायत बदलापुर के वार्ड संख्या 5 भलुआही बिन्द बस्ती में शराब के नशे में धुत पुलिसकर्मियों द्वारा घर में घुसकर निर्दोष बुजुर्ग, महिला और बच्चों को पीटने और महिलाओं के साथ अत्याचार करने जैसे प्रकरण को लेकर मामला तूल पकड़ लिया है। इस प्रकरण को लेकर समाजवादी पार्टी की पूर्व मंत्री संगीता यादव ने गुरूवार को आक्रोशित हैं जिन्होंने घटना की निन्दा करते हुये क्षेत्राधिकारी बदलापुर से मिलीं। मामले से उनको अवगत कराते हुये कहा कि ऐसे दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही किया जाय। क्षेत्राधिकारी ने आश्वासन दिया कि मामले की जांच वह खुद करेंगी और न्याय दिलायेंगी। वहीं पूर्व मंत्री संगीता यादव ने चेतावनी दी कि यदि ऐसा नहीं हुआ तो हम सभी समाजवादियों के साथ आन्दोलन करने को बाध्य होंगी। इस अवसर पर मनबढ़ पुलिसकर्मियों द्वारा पीटे गये लोगों के अलावा तमाम सपाजन एवं क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।
Post a Comment