जिलाधिकारी ने शिकायत करते हुये पीड़ित ने लगायी गुहार
सिरकोनी, जौनपुर। जलालपुर क्षेत्र के जगदीशपुर गांव निवासी शारदा प्रसाद ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर लेखपाल एवं पुलिस पर जबरदस्ती बाउंड्रीवाल के काम में अवरोध पैदा किये जाने का आरोप लगाया है। उनके अनुसार गांव के उनके विपक्षी द्वारा उनके पुराने मकान की जमीन पर जबरदस्ती की जा रही है जिस जमीन पर उसका घर था। अब उसे विवादित बताकर पड़ोसी जबरदस्ती कर रहे हैं जिसकी शिकायत जनसूचना पोर्टल पर की गयी थी। शिकायत करने पर एसडीएम व कानून गो ने जमीन को उनका बताया था। उसके बावजूद लेखपाल अजित कुमार व हल्का सिपाही दीनानाथ सहित अन्य लगातार अवरोध उत्पन्न करते हुये प्रताड़ित भी कर रहे हैं। ऐसे में माहौल काफी खराब बनाया जा रहा है। लेखपाल व पुलिस का यही रवैया पूरे परिवार को आहत कर रहा है। ये लोग किसी अप्रिय घटना को बढ़ावा दे रहे हैं। पीड़ित ने डीएम से आरोपियों पर उचित कार्यवाही की मांग किया है। साथ ही कहा कि लेखपाल एवं दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही हो जिससे पीड़ित के साथ न्याय हो सके।पुलिस व लेखपाल पर बाउण्ड्रीवाल का काम रोकने का आरोप | Sanchar Setu
byटीम संचार सेतु
-
0
Post a Comment