अनिल कुमार को जौनपुर दीवानी न्यायालय का नया जिला जज नियुक्त । Sanchar Setu

 


 जौनपुर -हाईकोर्ट ने संत कबीर नगर के जिला जज अनिल कुमार वर्मा प्रथम को दीवानी न्यायालय का नया जिला जज नियुक्त किया है। जिला जज वाणी रंजन अग्रवाल का उन्नाव ट्रांसफर हो गया है। 56 वर्षीय अनिल कुमार वर्मा लखनऊ के मूल निवासी हैं। एचजेएस की परीक्षा उत्तीर्ण कर जालौन में 15 दिसंबर 2008 को अपर जिला जज नियुक्त हुए। शाहजहांपुर, इटावा, सीतापुर जिलों में बाद में तैनात हुए। 30 अगस्त 2021 को औरैया के जिला जज बने। 7 अगस्त 2023 से संत कबीर नगर के जिला जज रहे। अब उनकी नियुक्ति दीवानी न्यायालय में बतौर जिला जज हुई है। 31 दिसंबर 2028 को सेवानिवृत्ति होंगे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post