​सड़क किनारे बने गड्ढे में फंसी कार | Sanchar Setu


पतरही, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के मौधा-पतरही मार्ग पर राजभर बस्ती के पास सड़क के किनारे गड्ढे में कार फंस गई। बता दें कि बुधवार को दोपहर में 12:30 बजे मौधा की तरफ से आ रही जाइलो कार राजभर बस्ती के पास पतरही की तरफ से मौधा की ओर जा रही जेसीबी मशीन से पास लेने के चक्कर में जाइलो कार सड़क के किनारे बने गड्ढे में फंस गई जिससे आवागमन प्रभावित रहा। खबर लिखे जाने तक कार गढ्ढे में फंसी रही।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post