संस्था की नवनिर्वाचित अध्यक्ष दीपा सेठ ने बताया कि 1980 में 23 नवंबर को संस्था की स्थापना नगर में की गई थी। इस उपलक्ष्य में 45वां स्थापना दिवस समारोह गुरुवार को ज्योत्स्ना भवन में मनाया गया। समारोह में संस्था के पूर्व अध्यक्षों व उनकी पत्नियों को सम्मानित किया गया और उन्हें उपहार भी दिए गए। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष अजीत आर्य, डॉ. राजकुमार मिश्रा, हनुमान प्रसाद अग्रहरि, कैलाश नाथ जायसवाल, रमेश चंद्र गुप्ता ने अपनी स्मृतियों को साझा किया। पूर्व अध्यक्षों ने संस्था के वर्तमान नेतृत्वकर्ताओं को शुभकामना दी और जेसी आस्थाओं पर चलते रहने की सलाह दी। कार्यक्रम में रुचि, ख्याति और रक्षा ने सरस्वती वंदना पर नृत्य प्रस्तुत किया। संचालन सौरभ सेठ ने किया। कार्यक्रम संयोजक रोहित गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष दिनेश चंद्र गांधी, महेंद्र जायसवाल, उमाशंकर गुप्ता, रुपेश जायसवाल, मनोज पांडेय, चंदन सेठ, रमेश गुप्ता, दीपक जायसवाल, रविकांत जायसवाल, रविंद्र दुबे, दिवाकर मिश्रा, अभिषेक अग्रहरि, अविनाश जायसवाल, आशीष जायसवाल, निर्भय जायसवाल, राम अवतार अग्रहरि, प्रदीप जायसवाल, गीता जायसवाल, आशा गुप्ता, डॉ. एसएल गुप्ता आदि मौजूद रहे।
Post a Comment