समाचार पत्र विक्रेता की भैंस लाद ले गये पशु तस्कर | Sanchar Setu

मीरगंज, जौनपुर। क्षेत्र के रामपुर खुर्द गांव में बुधवार रात पिकअप सवार पशु तस्कर 3 भैंस चुराकर लाद ले गये। बताते हैं कि रामपुर खुर्द गांव निवासी वंशराज गौतम का आवास भटहर से बंधवा बाजार जाने वाली सड़क पर है। दरवाजे के पास उनकी भैंस बंधी थी। बीती रात पिकअप सवार पशु तस्कर साधन सहकारी समिति के पास पिकअप खड़ी करके उनकी 3 भैंस उठा ले गये। रात में भैस न दिखने पर उन्होंने खोजना शुरू किया तो पिकअप के चक्के का निशान मिलने पर उनका शक गहरा गया। पशुपालक ने तुरंत डायल 112 पुलिस को सूचना दिया। मौके पर डायल 112 पुलिस तथा सुबह मीरगंज थाने की पुलिस पहुंच जांच में जुट गई। इसके पहले भी पिकअप सवार पशु तस्कर देवापुर के रघुराज प्रजापति की भैंस उठा रहे थे। जग जाने पर छोड़कर भाग गये। कुछ माह पहले भी अगहुआ गांव के दद्दू महाजन का भैंस उठाने का प्रयास किया तो जगने पर छोड़कर भाग गये थे। घटना के बाद भी मीरगंज पुलिस नींद से नहीं जागी है जिससे पिकअप सवार पशुतस्कर क्षेत्र में लगातार चोरी करने के घात में लगे रहते है। इसे लेकर क्षेत्र के पशुपालकों में पुलिस के प्रति नाराजगी देखा जा रहा है। पशु मालिक बंशराज का कहना है कि उन्होंने पुलिस को सूचना दे दी थी। सुबह पुलिस आयी थी सीसीटीवी फुटेज खंगाली थी पर सफलता नहीं मिली। चोरी गई भैंसों की कीमत लगभग 2.5 लाख से ज्यादा बताया।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post