जौनपुर। बाल दिवस पर नगर के मियांपुर स्थित साइबर इंस्टिट्यूट के स्टूडेंट्स ने रूहट्टा स्थित राजेश स्नेह ट्रस्ट ऑफ एजूकेशन दिव्यांग बच्चों का स्कूल एवं पुनर्वास केंद्र में पहुंचकर दिव्यांग बच्चों के साथ बाल दिवस का कार्यक्रम मनाया। राजेश स्नेह ट्रस्ट ऑफ एजूकेशन दिव्यांग बच्चों का स्कूल एवं पुनर्वास केंद्र के संस्थापक डॉ राजेश कुमार ने कहा कि इस केंद्र पर आर्थोपेडिक, सेरेब्रल पाल्सी, मूकबधिर, व नेत्रहीन सभी प्रकार के बच्चे हैं। उन्होंने कहा कि दिव्यांग होने से किसी बच्चे के हुनर को कम नही कर सकते। कई नेत्रहीन दिव्यांग आईएएस जैसे पदों पर पहुंच चुके हैं। ऐसे में जरूरत है कि इन्हें समाज की मुख्य धारा से जोड़ने की जिसके लिये हमारी संस्था लगातार कार्य कर रही है।
साइबर इंस्टीट्यूट के प्रबंधक राजीव पाठक ने कहा कि दिव्यांग बच्चों के लिये किये जाने वाले इस पुनीत कार्य के अतिरिक्त राजेश जी लगातार क्षेत्र में लावारिश, दुर्घटना ग्रस्त, अर्धविक्षिप्त लोगों की भी लगातार सेवा करते रहते हैं। इसके अतिरिक्त उन्होंने सरकार से राजेश स्नेह ट्रस्ट ऑफ एजूकेशन को अनुदान देने की मांग भी की है जिससे ज्यादा से ज्यादा दिव्यांग बच्चों को लाभ दिया जा सके। साइबर इंस्टिट्यूट के स्टूडेंट्स ने दिव्यांग बच्चों को अपने हाथों से नास्ता कराया तथा उनके साथ विभिन्न अनुभव साझा किये। सभी बच्चे बाल दिवस के इस अनोखे कार्यक्रम से काफी प्रसन्न तथा संतुष्ट नजर आये। कार्यक्रम को सफल बनाने में मंगल चौहान, अनुज पटेल, हेमू वर्मा, अंजली समेत तमाम छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
Post a Comment