सुइथाकलां, जौनपुर। क्षेत्र के बूढ़ूपुर गांव निवासी रमाकांत जैसवार को डीएस एचआरडी मानवाधिकार में एस.सी.एस.टी. सेल का प्रदेश सचिव नियुक्त किया गया है। मानवाधिकार की चेयरमैन मधु राज गुप्ता ने इन्हें मानवाधिकार अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ का प्रदेश सचिव नियुक्त करते हुए मानवाधिकार में अहम जिम्मेदारी सौंपी है। गौरतलब हो कि मानवाधिकार राष्ट्र की सुरक्षा, संरक्षा एवं सेवा के प्रति समर्पित है। इनकी नियुक्ति पर स्थानीय लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए बधाई दी है।
Post a Comment