विज्ञान मेला प्रदर्शनी से लोगों को दी गयीं जानकारियां | Sanchar Setu

बच्चों की 90 टीमों ने सौ से अधिक प्रोजेक्ट का किया प्रदर्शन
रघुवर गंगा स्मारक बालिका इण्टर कॉलेज जंगीपुर खुर्द में हुआ आयोजन
सरायख्वाजा, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के जंगीपुर खुर्द के रघुवर गंगा स्मारक बालिका इंटर कॉलेज में तकनीकी विज्ञान मेला प्रदर्शनी का आयोजन हुआ जहां छात्र—छात्राओं की 90 टीमों ने अपने प्रोजेक्ट को लेकर हिस्सा लिया और लोगों को नई तकनीकियों के बारे में जागरूक किया। बता दें कि कॉलेज परिसर में विज्ञान, तकनीकी, पर्यावरण, साफ सफाई व खानपान, ऊर्जा संरक्षण, तकनीकी कृषि यन्त्रों के बारे में छात्रों के छात्राओं की 90 टीमों ने सौ से अधिक प्रोजेक्ट के माध्यम से प्रदर्शन किया। विज्ञान के प्रति आधुनिक, पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता, खान—पान की प्रोजेक्ट के माध्यम से जानकारी दी गयी। वहीं खाने—पीने के नियमों के बारे में बताया गया। जल एव ऊर्जा संरक्षण को लेकर तमाम तकनीक के प्रोजेक्ट के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। खेती करने की तकनीकी कृषि यंत्रों के बारे में भी प्रोजेक्ट के माध्यम से अपने हुनर का लोहा मनवाया। विज्ञान मेले प्रदर्शनी का उद्घाटन भाजपा नेता एवं ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सुनील यादव ने किया जिन्होंने बच्चों के कला कौशल उनकी प्रतिभा को देखकर सराहना किया। साथ ही कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। बस इन्हें तरसते की जरूरत है। प्रबन्धक जगन्नाथ यादव ने छात्रों के उपलब्धियों को विस्तार से बताया। उप प्रबन्धक राजेन्द्र यादव ने अतिथियों, शिक्षकों, अभिभावकों, छात्रों के प्रति आभार जताते हुये धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर जनार्दन प्रसाद अस्थाना, राम अचल यादव, राजदेव यादव, सियाराम, बृजनाथ प्रधान, जयहिन्द प्रधान, उदयराज विश्वकर्मा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post