​नन्द के घर आनन्द भयो, जय कन्हैया लाल की गीत पर जमकर झूमे श्रोतागण | Sanchar Setu


शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय नगर के आजमगढ़ मार्ग पर हनुमान मंदिर के सामने इन दिनों  श्रीमद्भागवत कथा का अमृत वर्षा हो रहा है। अधिष्ठाता राम बोध चौरसिया द्वारा आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में राम हर्षण कुञ्ज अयोध्या धाम के कथा वाचक परम पूज्य उमादास  महाराज जी द्वारा कही जा रही है। कथा के 5वें दिन महाराज जी ने श्रीकृष्ण जन्म उत्सव का मार्मिक वर्णन किया। कथा में उन्होंने बाल लीला, कालिया दमन, गोवर्धन धारण आदि लीलाओं का संगीतमयी अमृत वर्षा की जिसमें नगरवासी भाव विभोर होकर आनंद में गोता लगा रहे थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में ज्ञानचन्द चित्रवंशी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष  ओम प्रकाश जायसवाल, डा अतुल यादव, एडवोकेट रामजी चौरसिया, शत्रुद्र प्रताप सिंह (पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री) खेल एवं युवा मंत्रालय आदि उपस्थित रहे। कथा का रसपान करने में नगरवासियों के साथ परिवार के भी सदस्य पूरी तरह से शामिल थे जिसमें विपिन चौरसिया (उपायुक्त राज्य कर), प्रेम नारायण चौरसिया (प्रधानाध्यापक), शैलेश, सतीश चौरसिया, अरुण चौरसिया, अमित चौरसिया उपस्थित रहे। कथा कार्यक्रम की सुचारू व्यवस्था में शिवा गुप्ता, विवेक सोनी, मोनू चौरसिया, गोविन्दा चौरसिया, मुन्ना, सुरेंद्र चौरसिया, ओम चौरसिया आदि ने अहम योगदान दिया। इस दौरान सतीश चौरसिया ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि यह कथा कार्यक्रम 12 नवम्बर तक चलेगा तथा 13 नवम्बर को शाम 4 बजे भव्य भण्डारे का आयोजन होगा। आप इस में शामिल हो कर पुण्य के भागी बने। कथा आयोजक राम बोध चौरसिया ने सभी भक्तों व नगरवासियों का आभार व्यक्त किया।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post