जफराबाद, जौनपुर। क्षेत्र के हौज खास गांव में रविवार को व्यायाम करते समय झूले से गिरकर 55 वर्षीय अधेड़ की मौत हो गई। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। उक्त गांव निवासी अरुण कुमार उर्फ तहसीलदार 55 वर्ष घर के सामने स्थित पेड़ पर लटकने वाला झुला डाले हुए है। उसी झूले से वे प्रतिदिन व्यायाम करते थे। रविवार को उसी पर वे व्यायाम कर रहे थे। वे झूले पर उल्टा लटके हुए थे। उसी समय झूले की लकड़ी घूम गयी जिसके कारण वे सिर के बल जमीन पर आकर गिर गए। उनके गर्दन की हड्डी टूट गयी। आनन फानन में लोग उन्हें जिला चिकित्सालय ले गए। वहां पर चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
Post a Comment